महंगाई से परेशान कक्षा 1 की बच्ची: पीएम मोदी को लिखा पत्र
बढ़ती महंगाई से परेशान कक्षा 1 की एक बच्ची ने पीएम मोदी (PM MODI) को लेटर लिखा। पेंसिल-रबर पर बढ़ी कीमतों (price hike) ने इस बच्ची को इतना परेशान कर दिया कि उसने अपनी बात को पीएम मोदी तक पहुंचाने की ठान ली। बच्ची ने बाकायदा पीएम मोदी (PM MODI) को लेटर लिखर खाने-पीने (food) से लेकर पढ़ने-लिखने (stationery) की वस्तुओं पर बढ़े दामों का जिक्र करते हुए अपनी बात कही।
देश में लगातार बढ़ती महंगाई (inflation) ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी हैं। विपक्ष (opposition) भी महंगाई (inflation) को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। आम नागरिकों की हर जरूरत की चीजों के दाम तेज़ी से बढ़ गए हैं। खाने से लेकर पढ़ने-लिखने वाली वस्तुएं भी अब महंगी हो गई है।
कन्नौज (kannauj) जिले के छिबरामऊ (chhibramau) नगर के मोहल्ला बिरतिया जनता मंदिर निवासी विशाल दुबे की पुत्री कृति दुबे (Kriti Dubey) आवास विकास कॉलोनी स्थित सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक में पढ़ती हैं। हाल ही में सरकार की ओर से कॉपी-किताब, रबर और पेंसिल पर जीएसटी (GST) लगाने से जो महंगाई बढ़ी है, उससे परेशान होकर छात्रा कृति दुबे (Kriti Dubey) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपने मन की बात लिखकर चिट्ठी भेजी है।
इस चिट्ठी में बच्ची ने लिखा कि "मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत मंहगाई (inflation) कर दी है। यहां तक पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी (Maggie) के भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं। दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। इस चिट्ठी को बाकायदा पोस्ट कर दिया गया है"।
इस पत्र की फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर हो रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News